शहीद सैनिक सुखबीर सिंह के परिवार के लिए कैप्टन का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 05:29 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज 18 जे.ए.के. आर.आई.एफ. के सैनिक सुखबीर सिंह जो शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी इलाके में कंट्रोल सीमा के साथ पाकिस्तान सैना द्वारा की अंधाधुंध फायरिंग में शहीद हो गया था, के एक पारिवारिक मैंबर को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए की एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया। शहीद को श्रृद्धांजलि भेट और दुखी परिवार के साथ अपनी संवेदना जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक सुखबीर सिंह एख बहादुर सैनिक था। देश इस सैनिक की महान कुर्बानी और ड्यूटी के प्रति समर्पण भावना को हमेशा याद रखेगा और नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। 

सैनिक सुखबीर सिंह जो तरनतारन जिले की तहसील खडूर साहिब के गांव खुवासपुर का रहने वाला था, अपने पीछे पिता कुलवंत सिंह, माता जसबीर कौर, विवाहित भाई कुलदीप सिंह और दो बहनें दविंदर कौर (विवाहिता) और कुलविंदर कौर को छोड़ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News