हर फ्रंट पर हुए फेल है कैप्टन अमरिंदर सिंह - भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 10:23 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कैप्टन सरकार के 4 वर्षों के कार्यों की आलोचना करते हुए कहा कि कैप्टन सरकार जनकल्याण करने की बजाय जनता पर जबरदस्ती आर्थिक बोझ डाल रही है। 

मान ने कहा कि कैप्टन ने चुनाव से पहले पंजाब की जनता से जो वायदे किए थे, उनमें से एक भी आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने श्री गुटका साहिब की शपथ लेकर कहा था कि सरकार बनने के बाद पंजाब से नशा समाप्त कर देंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद खुद सत्ता के नशे में चूर हो गए। उन्होंने कहा कि कैप्टन के मुख्यमंत्री बनने के बाद पंजाब सबसे महंगी बिजली बेचने वाला राज्य बन गया है, जबकि पंजाब अपनी जरूरत से ज्यादा बिजली का उत्पादन करता है। 

दिल्ली की केजरीवाल सरकार दूसरे राज्यों से बिजली खरीदने के बाद भी दिल्ली की आम जनता को मुफ्त में बिजली दे रही है। कैप्टन को दिल्ली सरकार के रास्ते पर चलना चाहिए और पंजाब की जनता को मूलभूत सुविधा मुफ्त में प्रदान करनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News