कर्ज में डूबे किसानों को सहारा न देने पर केंद्र सरकार पर बरसे कैप्टन

punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 08:43 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब(विजय): प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कर्जे की मार तले डूबे किसानों को सहारा न दिए जाने पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने किसानों के प्रति अपना बर्ताव न बदला तो पंजाब समेत देश के शेष राज्यों में किसान खुदकुशियां करने से नहीं रुकेंगे।
PunjabKesari image, Narendra Modi image, Captain Amrinder Singh hd image

ऋण राहत स्कीम को लाँच करते समय किया संबोधन

प्रदेश सरकार की ऋण राहत स्कीम के तीसरे पड़ाव की शुरूआत खालसे की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब से करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश अपने स्तर पर किसानों को ऋणों के जाल से मुक्त नहीं कर सकते। जिसके कारण केंद्र को चाहिए कि वह किसानों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाफी हैं। जिसके कारण केंद्र सरकार किसानों का ऋण माफ करे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को विरसे में 2.08 लाख करोड़ रुपए का ऋण मिला था, जिस करके वह प्रदेश सरकार के सीमित साधनों में से जो अधिक से अधिक हो सकता है, वह किसानों के लिए कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि इस पड़ाव के तहत सहकारी बैंकों के 1.42 लाख किसानों को 1009 करोड़ की ऋण राहत दी जाएगी।
PunjabKesari image, Captain Amrinder Singh photo
उन्होंने कहा कि तीसरे पड़ाव के मुकम्मल होने के उपरांत चौथे पड़ाव के तहत व्यापारिक बैंकों के 18000 किसानों को ऋण राहत स्कीम के तहत कवर किया जाएगा। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को ऋण से राहत प्रदान करने के लिए छोटे तथा मध्यमवर्गीय किसानों के लिए 2 लाख रुपए प्रति किसान ऋण राहत स्कीम की शुरूआत की गई है। इस मौके पर इक ट्ठ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी बैंकों के 3.18 लाख छोटे किसानों को 1815 करोड़ रुपए की ऋण राहत स्कीम के तहत लाभ पहुंचाने के अलावा व्यापारिक बैंकों के 1.04 लाख छोटे किसानों को 1689 करोड़ की ऋण राहत प्रदान की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News