कैप्टन ने रैपिड एंटीजन टेस्टिंग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने की दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 06:42 PM (IST)

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को अगले सप्ताह से कोविड -19 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने को हरी झंडी दे दी। इस के अलावा उच्च खतरे वाले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से रोज़मर्रा की आने वाले हज़ारों लोगों की सख़्त निगरानी यकीनी बनाने के लिए शंभू बार्डर के द्वारा दाख़िल होने वालों को ई -रजिस्टर होना पड़ेगा। 

रैपिड एंटीजन टेस्टिंग जो कम से कम 1000 टेस्टों को कवर करेगा के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद उद्योग खुलने और खेतों में धान की रोपाई के लिए राज्य में आने वाले प्रवासी मज़दूरों के यह टेस्ट किये जाएंगे। राज्य सरकार कोविड टेस्ट की सामर्थ्य ओर बढ़ाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किटों की खरीद करेगी हालांकि मौजूदा समय पंजाब में टैस्टों की दर भारत सरकार की तरफ से निर्धारित की 10 लाख पर 140 टैस्ट प्रति दिन की दर की अपेक्षा अधिक है। इसके साथ ही कोरोना पाज़ेटिव के 10 प्रतिशत मामलों की दर मुकाबले पंजाब में यह दर भी काफ़ी कम है। 2 प्रतिशत पॉजिटिव मामलों की दर वाले पंजाब में मौजूदा समय रोज़मर्रा की 10 लाख पर 242 टेस्ट किये जा रहे हैं जो कि इस महामारी के आगे फैलने से रोकनो के लिए बनायी गई व्यापक रणनीति का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News