कैप्टन की बड़ी कार्रवाई के बाद आम जनता की बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 04:29 PM (IST)

जालंधरः सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अवैध माइनिंग के खिलाफ दिए गए कार्रवाई के आदेशों ने राज्य के सरकारी तंत्र को इस पर काबू पाने के लिए सक्रिय कर दिया है। लेकिन इसके साथ ही रेत की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। पंजाब के विभिन्न जिलों में चार दिनों के भीतर ही रेत के दाम 20 से 59 फीसद तक बढ़ गए हैं। मार्केट में उपलब्ध रेत को जमाखोरों ने ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया है। जिससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। इसका एक सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ने खड्डों की बोली के दौरान खजाने को खुला छोड़ दिया। 

मार्केट में खुले तौर बिकने वाली रेत का अधिकतन विक्रय मूल्य तय ही नहीं किया गया। जिसका खामियाजा अब सूबे की जनता को भुगत रही है। रेत की निकासी का काम इस समय पंजाब में लगभग बंद हो गया है। जिस कारण उन लोगों ने रेत की कालाबाजारी शुरू कर दी है। जिनके पासरेत का स्टाक पड़ा था। कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार और सरकारी तंत्र ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है जिससे लोगों को राहत मिल सके। सूबे के अलग-अलग जिलों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार प्रति ट्राली रेत के रेट में 300 से लेकर 6000 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को कैप्टन ने सतलुज दरिया पर जालंधर दौरे के समय हेलीकॉप्टर से अवैध खनन को देखने के बाद जालंधर, नवांशहर व होशियारपुर के जिला प्रशासन को कार्रवाई के आदेश दिए थे।

कहां कितने बढ़े रेत के दाम-
जिला          मात्रा     पहले     अब
जांलधर      100     2400    2800
फिरोजपुर   150     3000    4000
पटियाला   150     2700    3600
तरनतारन   500    4000    6000
गुरदासुपर   100     2000    2500
होशियारपुर 100     2000   2800
नवांशहर    100     2500    6000
पठानकोट  100     1800    2200

नोट: कीमत रुपयों में और मात्रा फुट में
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News