कैप्टन ने किया DGP पंजाब का बचाव, बोले-''गलती किसी से भी हो सकती है''

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर पर दिए बयान पर उनका बचाव करते हुए कहा कि 'गलती किसी से भी हो सकती है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्तान की मंशा पर शक ज़ाहिर करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि आई.एस.आई. पंजाब की अमन शांति भंग करना चाहती है। कैप्टन ने कहा कि डी. जी. पी. अपनी गलती मान भी चुके हैं पर उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। 

PunjabKesari

वहीं उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के मामले पर उन्हें क्लीन चिट देते उन पर आरोप लगाने वाले डी.एस. पी. को डिसमिस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि निलंबित डी.एस. पी. ख़िलाफ़ जांच चल रही है यदि वह दोषी पाया गया तो उसे बर्खास्त किया जाएगा। इस पर अकाली दल की तरफ से जबरदस्त नारेबाज़ी की गई। वहीं विपक्ष नेता हरपाल चीमा ने आशु केस को फिर से खोलने की मांग रखी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News