जालंधर पहुंचे कैप्टन के स्मार्ट फोन, कल कैबिनेट मंत्री चन्नी बांटेगे विद्यार्थियों को

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 10:36 PM (IST)

जालंधर (सुमित): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के विद्यार्थियों को फोन देने की जो बात कही थी, वह सच होने जा रही है। इसके लिए स्मार्ट फोन की पहली खेप जालंधर पहुंच गई है और ये फोन बांटने का काम 12 अगस्त यानी युवा दिवस पर किया जाएगा। जिले में फोन बांटने की मुहिम की शुरुआत कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की जाएगी। 

मंत्री द्वारा कोविड-19 के नियमों के चलते सिर्फ 15 विद्यार्थियों को फोन भेंट करके इस मुहिम की जिले में शुरुआत की जाएगी। बाकी बच्चों को बाद में शिक्षा विभाग द्वारा फोन बांटने का काम किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्य के लिए जिले का नोडल अधिकारी डिप्टी डी.ई.ओ. राजीव जोशी को नियुक्त किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News