AAP द्वारा किसानों के लिए पुलिस सुरक्षा मांगने पर कैप्टन का बड़ा बयान आया सामने

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 09:56 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की सरहदों पर आंदोलन कर रहे पंजाब के किसानों की सुरक्षा के लिए राज्य की पुलिस फोर्स को तैनात करने की मांग को तर्कहीन, बेतुकी और कानून विरोधी करार देते हुए मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी स्पष्ट तौर पर संवैधानिक और कानूनी प्रक्रिया के सभी अर्थ भूल चुकी है। यहां तक कि आम आदमी पार्टी सर्वोच्च अदालत द्वारा निर्धारित किए गए कानूनों से भी पूरी तरह अंजान है।

आप द्वारा उनके दफ्तर को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मांग न सिर्फ पूरी तरह गैर-कानूनी और तर्कहीन है, बल्कि कानून के सभी सिद्धांतों और नियमों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देश और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार पंजाब पुलिस किसी भी अन्य राज्य में किसी की सुरक्षा के लिए 72 घंटे से अधिक नहीं ठहर सकती। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप के अफसोसजनक पत्र ने सिर्फ पंजाब के वोट हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए आप के उतावलेपन को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की पार्टी मोहल्ला स्तर की राजनीति पर उतर आई है और सभी कानूनी पक्षों को हवा में उड़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News