कैप्टन ने अपनी रिहायश दिल्ली में कपूरथला हाऊस में शिफ्ट की

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 05:18 AM (IST)

जालंधर(धवन,रविन्द्र शर्मा): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने दिल्ली में अपनी रिहायश अब कपूरथला हाऊस में शिफ्ट कर ली है। पहले उन्हें सांसद के रूप में दिल्ली में बंगला मिला हुआ था। दिल्ली प्रवास के दौरान कैप्टन सांसद के रूप में मिले बंगले में रुका करते थे परन्तु एस.वाई.एल. का मामला पंजाब के खिलाफ आने पर कैप्टन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अदालत ने उन्हें सांसद के रूप में मिले बंगले को खाली करने के लिए कहा था जिस पर अमल करते हुए कैप्टन ने गत दिनों सांसद के रूप में मिला बंगला खाली कर दिया है। 

दिल्ली में कपूरथला हाऊस महाराजा कपूरथला का किसी समय निवास स्थान होता था बाद में पंजाब सरकार ने इसे अपने अधीन लेते हुए मुख्यमंत्री की रिहायश के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया। पंजाब का मुख्यमंत्री जब भी दिल्ली जाता तो वह कपूरथला हाऊस में ही रुकता। कपूरथला हाऊस में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए गए हैं। इसमें एक बड़ा मीटिंग हॉल भी है तथा साथ ही इसमें किचन तथा 3 से 4 कमरे भी हैं। कपूरथला हाऊस की सुरक्षा को भी अब बढ़ा दिया गया है। कै. अमरेन्द्र सिंह चूंकि आतंकियों के निशाने पर हैं, इसलिए सुरक्षा एजैंसियों ने कपूरथला हाऊस को पूरी तरह से अपने घेरे में ले लिया है। 

कैप्टन जब पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए तो वह कपूरथला हाऊस में ही रुके। कैप्टन ने सांसद के रूप में मिले बंगले को अपने पास मानवीय आधार पर रखने की केंद्र से गुहार लगाई थी। कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि अदालत के आदेश का वह सम्मान करते हैं तथा इसी पर अमल करते हुए उन्होंने अपनी रिहायश तबदील करने का निर्णय लिया है। कैप्टन के नजदीकी नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि अदालत के प्रत्येक आदेश की पालना सभी को करनी चाहिए चाहे वे कोई छोटा हो या बड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News