कैप्टन ने किया बार्डर के गांवों का दौरा,अफवाहों से दूर रहें युवक

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 04:18 PM (IST)

तरनतारनः भारतीय वायुसेना की POK  में की गई एयर स्ट्राइक और पाकिस्ताना की जवाबी कार्रवाई के बाद पैदा तनाव के बीच  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गुरुवार को तरनतारन जिले के सीमावर्ती  गांव लाखन और खालड़ा का दौरा कर ग्रामीणों की सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी बी.एस.एफ. अधिकारियों से ली।

PunjabKesari

उन्होंने वहां एक जनसभा को संबोधित करते कहा कि ऐसे हालात में किसी भी तरह की अफवाहों से बचना चाहिए। इंटरनैट और सोशल मीडिया पर भारत-पाक को लेकर तरह-तरह की जानकारियां वायरल हो रही हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो इस तरह की पोस्टों को सोशल मीडिया पर आगे शेयर न करें।  उन्होंने ग्रामीणों को आपात स्थिति में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। आपको बता दें कि कैप्टन शुक्रवार तक पंजाब के सीमावर्ती गांवों के दौरे पर रहेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News