PM मोदी और शाह से मुलाकात करेंगे कैप्टन, रेल सेवाओं को बहाल करने की करेंगे गुजारिश

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 09:55 AM (IST)

पंजाब/चंडीगढ़: कृषि कानूनों को लेकर पंजाब के किसानों का रोष प्रदर्शन अभी भी जारी है। विभिन्न किसान संगठन हर दिन इसके विरोध में रोष प्रदर्शन कर रहे है। उनकी तरफ से चलाया जा रहा रेल रोको आंदोलन भी देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ता नजर आ रहा है। राज्य में उथल-पुथल हुए हालातों को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बीते दिन किसानों द्वारा रेल नाकाबंदी खत्म करने में मदद करने का आग्रह किया है। 

इसी के साथ कैप्टन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री से राज्य में रेल सेवाओं को बहाल करने की गुजारिश करेंगे। कैप्टन ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को बड़ा दिल दिखाते हुए उदारता से काम लेना चाहिए। 

गौरतलब है कि पंजाब में किसान आंदोलन  के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन को 50 दिन से अधिक समय हो चुका हैं। इस दौरान 1,986 यात्री रेलगाड़ियां और 3,090 मालगाड़ियों के रद्द होने से राज्य को कई प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News