पंजाब में भयानक हादसा, खाई में गिरी कार, फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 03:00 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): मोगा के कस्बा बाघापुराना में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक तेज रफ्तार कार, युवकों को बचाते हुए गिल गांव की नहर के पास खाई में गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मां-बेटे जगराओं से नत्थूवाला जा रहे थे कि रास्ते में गिल गांव के पास अचानक दो युवक मोटरसाइकिल पर आ गए। उन्होंने नशा किया हुआ था।
उनके द्वारा गलत तरीके से मोटरसाइकिल चलाने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में गिर गई। इसके बाद सड़क सुरक्षा फोर्स अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा जे.सी.बी. के सहयोग से गाड़ी को खाई से बाहर निकाला गया। गौरतलब है कि अगर खाई में पेड़ न होते तो गाड़ी को ज्यादा नुकसान हो सकता था। फिलहाल इस हादसे में मां-बेटे की जान बच गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here