Punjab : स्कूल से लौट रही मां-बेटी के साथ हादसा, गहरी खाई में गिरी कार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 05:42 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग, शाम): शुक्रवार रात बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर मेहता कट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, जिससे एक महिला चालक घायल हो गई।
रामपुरा निवासी मेजर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी अपनी बेटी, जो नाभा के एक स्कूल में पढ़ती है, को कार से रामपुरा ला रही थीं। जब वे मेहता कट के पास पहुंचे, तो अचानक कार में किसी प्रकार की खराबी आ गई और कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं, लेकिन बेटी बच गई। घटना का पता चलते ही घायल महिला को उठाकर सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रामपुरा भेज दिया।