रेल मंडल के सीनियर अधिकारी की गाड़ी नहर में गिरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 11:06 AM (IST)

फिरोजपुर(मनदीप, कुमार): रेल मंडल फिरोजपुर के उच्चाधिकारी की गाड़ी लखनऊ के नजदीक नहर में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर रेल मंडल में तैनात सीनियर डी.आई.एन. हैड्डक्वार्टर अमित कुमार की गाड़ी आज सुबह करीब 3 बजे लखनऊ के नजदीक एक नहर में जा गिरी। गाड़ी में सवार दो चालकों ने तैर कर अपनी जान बचा ली परन्तु अमित कुमार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही रेलवे के कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से अमित की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि किसी जरूरी काम के लिए अमित अपने दो चालकों सहित लखनऊ जा रहे थे। कार में सवार चालक ने बताया कि उसे नींद आने के कारण गाड़ी नहर में गिर गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक गोताखोरों द्वारा अमित की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News