सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले Students को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अब सरकारी स्कूलों के 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब देने का मसौदा तैयार हो गया है। शिक्षा विभाग ने टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है जहां अगले माह तक सभी स्कूलों में टैब पहुंच जाएंगे।

पहले चरण में 8 लाख विद्यार्थियों को टैब देने की योजना है। हालांकि पहली से 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब नहीं दिए जाएंगे लेकिन उन्हें स्मार्टरूम क्लास के जरिए पढ़ाई करवाई जाएगी। टैब वितरण का काम स्कूलों की लाइब्रेरी के जरिए किया जाएगा ताकि डाटा स्कूल में मौजूद रहे।  शिक्षा विभाग की योजना के तहत सरकारी स्कूलों के 8 लाख विद्यार्थियों को टैब दिए जाएंगे।

इसमें 8वीं से 10वीं तक 6 इंच जबकि 11वीं और 12वीं को 8 इंच का टैब दिया जाएगा। अफसरों का कहना है कि 8 लाख टैब खरीदने में करीब 700 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है जिसकी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल चुकी है। बताया गया कि टैंडर प्रक्रिया के बाद हाई पावर परचेज कमेटी की मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News