महिला के कानों की बालियां छीनने वाले 2 लुटेरों पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 12:31 AM (IST)

राहों (प्रभाकर): स्कूटी पर जा रही महिला से 2 बाइक सवार लुटेरे तेज हथियारों की नोक पर कानों की बालियां छीनकर फरार हो गए। थाना राहों के इंस्पैक्टर रू पिन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बहादुरपुर की रहने वाली हरभजन कौर पत्नी कश्मीरी लाल ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि वह नवांशहर में पंजाब एग्रो कॉर्पोरेशन में काम करती है।
अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गांव साहलो से गांव गरचा को अपनी स्कूटी पर जा रही थी कि रास्ते में 2 बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया तथा स्कूटी की चाबी निकाल ली तथा तेज हथियार दिखाकर कहने लगे कि वह अपने कानों की बालियां निकालकर हमे दे, नहीं तो वे उसे मार देंगे। वे दोनों मेरी बालियां छीनकर फरार हो गए। ए.एस.आई. केवल कृष्ण ने हरभजन कौर के बयानों पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।