पंजाब सरकार की सख्त कार्रवाई, 20 से अधिक इमीग्रेशन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 03:37 PM (IST)

पंजाब : पंजाब में अवैध तरीके से चल रही इमीग्रेशन कंपनियों, आइलेट्स सेंटरों के खिलाफ पंजाब सरकार ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी है। सरकार द्वारा इस संबंध में की गई जांच में 271 इमीग्रेशन कंपनियां गैर कानूनी पाई गई है और इनमें से 25 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि अब तक 7 हजार से अधिक इमीग्रेशन कंपनियों आदि की जांच की गई है और इसमें 271 गैर कानूनी पाई गई। इसे लेकर पंजाब कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि 10 सितंबर तक इमीग्रेशन कंपनियों को लेकर शुरु की गई मुहीम पूरी की जाएगी। इसके साथ ही जो कंपनियां कानूनी तरीके से काम करना चाहती है उन्हें शर्तें पूरी करने का मौका दिया जाएगा। गौरतलब है कि ट्रैवल एजेंटों द्वारा युवाओं को ठगी का शिकार बनाए जाने के मामले सामने आने के बाद सरकार ने इस कार्रवाई के आदेश दिए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here