ट्रक ड्राइवरों के निशाने पर आई राखी सावंत, अभद्र भाषा को लेकर मामला पहुंचा अदालत

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 05:07 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): हैदराबाद दुष्कर्म हत्याकांड पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करके समूह ट्रक चालकों के बारे में गलत शब्दावली का प्रयोग करने के आरोपों में फिल्म अदाकारा राखी सावंत के खिलाफ ट्रक आप्रेटरों ने बठिंडा की अदालत में एक मामला दायर किया है।

PunjabKesari 
ट्रक आप्रेटर अमनदीप सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि अभिनेत्री राख सावंत ने उक्त वीडियो में सभी ट्रक चालकों के खिलाफ अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया जिससे ट्रक चालकों व आप्रेटरों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री के खिलाफ बठिंडा के माननीय सी.जे.एम. की अदालत में विभिन्न धाराओं के तहत एक केस दायर करवाया गया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि 2017 में भी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने फिल्‍म अभिनेत्री राखी सावंत के मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था। राखी सावंत के खिलाफ भगवान वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में लुधियाना में शिकायत दर्ज किया की गई थी। राखी सावंत ने इसे रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News