अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव आरोपी फरार, 2 सहायक थानेदारों व 2 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:51 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : कोरोना पॉजिटिव आने पर सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन मोबाइल चोरी के आरोपी के फरार होने पर थाना सदर की पुलिस ने आरोपी के अलावा 2 सहायक थानेदारों व 2 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज किया है। 

आरोपी जसप्रीत सिंह को कोरोना पॉजिटिव आने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वार्ड अटैंडैंट गुरप्रीत सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी रानीवाला ने बताया कि 8 अक्तूबर को वह कोरोना मरीजों के कमरे में चाय देने गया तो देखा कि 2 अन्य व्यक्ति जिनको हथकडिय़ां लगी हुई थीं, बैड पर हाजिर थे, जबकि जसप्रीत सिंह उर्फ लकी निवासी गिद्दड़बाहा की हथकड़ी बैड पर खुली पड़ी थी और वह गायब था।

उसके साथ वाले लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे सहायक थानेदार देसा सिंह व होमगार्ड जवान इकबाल सिंह ने आरोपी की हथकड़ी बाथरूम जाने के लिए खोल दी, उसके बाद दोनों कर्मी कमरे का दरवाजा बंद कर अपने गारद रूम में चले गए व आरोपी जसप्रीत सिंह बाथरूम में बनी खिड़की से फरार हो गया। पुलिस ने जसप्रीत सिंह उर्फ लकी, सहायक थानेदार देसा सिंह, सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह, होमगार्ड जवान इकबाल सिंह व मनोज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गौर हो कि जसप्रीत सिंह को थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में काबू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News