शराब तस्कर सोनू टैंकर सहित त्रिलोक सरां को पकड़े जाने का मामला, पुलिस जांच में हुआ यह खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 02:37 PM (IST)

जालंधर : मॉडल टाऊन पुलिस द्वारा बीते दिनों शराब के साथ पकड़े गए ‘आप’ नेता सोनू टैंकर और त्रिलोक सिंह सरां के मामला में उस समय नया मोड़ आया जब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि चंडीगढ़ मार्का शराब पंजाब में तस्करी करने के लिए आरोपी विक्रम के साथ-साथ कई अन्य लोग भी शामिल थे, उनमें चंडीगढ़ में शराब की डिस्टलरी के संचालक का नाम भी सामने आया था। पुलिस आरोपी सोनू टैंकर, उसके साथी त्रिलोक सरां और विक्रम तथा मंजीत सिंह ट्रांसपोर्टर के मार्फत कड़ी से कड़ी मिला रही है कि किस तरह और किस रास्ते से शराब को पंजाब में दाखिल करवाया जाता था।

पुलिस सूत्रों की मानें इस शराब माफिया के पीछे न केवल राजनीतिक नेताओं का हाथ है, बल्कि पुलिस में कई ऐसी काली भेड़ें हैं, जिनकी मार्फत इस सारे कारोबार को किया जा रहा था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उक्त सारे माफिया के सरगना चंडीगढ़ में बैठे बड़े शराब माफिया और शराब डिस्टलरी का कोराबार करने वाले हैं, जोकि डिस्टलरी से सीधी तस्करों को शराब सप्लाई दे रहे हैं। शराब तस्करी की भाषा में डिस्टलरी या ठेके से सीधा शराब सप्लाई किए जाने को उचंती का माल कहा जाता है जो कि बड़े पैमाने पर पंजाब में सप्लाई हो रहा है। बड़े शराब माफियाओं का इस कारोबार में सीधा दखल होने के चलते जहां एक तरफ डिस्टलरी संचालक ठेकों पर सही परमिट की शराब भेजते हैं, वहीं उन्हीं डिस्टलरियों से शराब को अवैध तस्करों तक भी पहुंचाया जाता है।

डी.जी.पी एवं सी.एम. तक पहुंची इंटेलीजेंस रिपोर्ट

अवैध शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार सोनू टैंकर गिरफ्तारी के पीछे कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने 6 अलग-अलग रिपोर्टें तैयार की हैं, जोकि बाद में इंटेलीजेंस डिपार्टमैंट से शेयर की गई। इन रिपोर्टों में कई बड़े नाम सामने आए है, जिनमें कई आप नेताओं सहित दूसरी पार्टियों के नेताओं के नाम भी सामने आए थे, जिनका सोनू टैंकर के साथ संबंध था। इस सारे मामले की अलग-अलग रिपोर्ट मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ऑफिस एवं डी.जी.पी. दफ्तर में भेजी गई हैं, ताकि आला अधिकारियों समेत सरकार के पास इस अवैध धंधे संबंधी सारी जानकारी पहुंचाई जा सके।

अवैध तस्करी में कपूरथला के शराब कारोबारी की भूमिका

सोनू टैंकर की गिरफ्तारी के मामले में कपूरथला का एक शराब कारोबारी जालंधर में ठेकेदार बनकर जालंधर में अवैध शराब की तस्करी करवा सरकार को चूना लगा रहा है। इस मामले में एक्साइज विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। उक्त कारोबारी शहर में अवैध शराब की तस्करी अपने कारिंदों के मार्फत करवा रहा है, ताकि वह कपूरथला समेत जालंधर में अपने पैर जमा सके। इस सारे नैक्सस के बारे शहर के आला पुलिस अधिकारियों एवं एक्साइज विभाग के अधिकारियों को भी पता है लेकिन कुछ काली भेड़ों के चलते एक्साइज विभाग इस संबंधी बिल्कुल चुप्पी साधे हुए और आंखें मूंदकर तमाशा देख रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News