नशा तस्कर को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास, चली गोली

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 01:33 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी) : पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए नशा एडिक्ट की जानकारी पर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पार्टी पर आरोपी की ओर से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा अपने बचाव में कार के टायर पर फायर भी किया गया। इस संबंध में एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि थाना औड़ की पुलिस द्वारा नशा करने वाले एक नौजवान को गिरफ्तार किया गया था जिससे पूछ पड़ताल करने पर बड़े नशा तस्कर जैली का नाम सामने आया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस गण्यमान्य लोगों को अपने साथ उक्त नशा तस्कर के घर लेकर गई थी जिस पर नशा तस्करों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए थे। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर जैली के पुत्र ने अपनी कार पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया जिससे बचने के लिए पुलिस को कार के टायर पर फायर भी करना पड़ा। परन्तु जैली का लड़का गुरचडत अपनी पत्नी सीमा के साथ भागने में सफल रहा ।

एस.एच.ओ. ने बताया तूड़ी वाली मशीन में छिपे नशा तस्कर जैली को गिरफ्तर करके छिपा रखी 20 ग्राम हैरोइन तथा 26 गोलियां बरामद की। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर के घर नशा खरीदने आए एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एन.डी.पी.एस. के तहत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके 3 को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक को उपचार के लिए नशा छुड़ाओं केन्द्र भेजा है जबकि पुलिस पर कार चढ़ाने के प्रयास के आरोप में मामले में धारा 307 की बढ़ौतरी भी की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News