मामला दुर्घटना में घायल की इलाज में लापरवाही से हुई मौत का, 3 अधिकारियों पर गिरी गाज
punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 06:10 PM (IST)

लुधियान (पंकज): सिविल हॉस्पिटल के दोरे पर पहुंचे सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने बताया की कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना में घायल मरीज की इलाज में लापरवाही दौरान हुई मोत के मामले की जांच के बाद तीन अधिकारियो को सस्पेंड कर दिया गया है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सेहत मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है और लापरवाही करने वाला कोई भी हो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जिला और सबडिविजन स्तर के हॉस्पिटल सहित हेल्थ सेंट्रो पर विशेष ध्यान दे रही है और लोगो को सस्ते दाम पर उच्च स्तरीय सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है , इसी के तहत जल्द ही हॉस्पिटल में एक नया जीवन सहायता प्रणाली उक्त इंटेंसिव केयर यूनिट भी स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया की सेहत विभाग में कर्मचारियों की कमी को भी पूरा करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है जिसके तहत जल्द ही 1800 पोस्टों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमे डॉक्टर, नर्स और पर मेडिकल स्टाफ शामिल है, लुधियाना में माहिर डॉक्टर की कमी को सरकार की तरफ से नए डॉक्टर्स की भर्ती कर पूरा करने का प्रयास किया गया है, हॉस्पिटल में दवाओं की कमी पर पूछे सवाल का जवाब देते हुवे सेहत मंत्री ने बताया की पहले केंद्र सरकार की तरफ से इसकी सप्लाई की जाती थी पर अब इसे बंद कर दिया गया है और सरकार को अपने स्तर पर दवाओं की खरीद के लिए टेंडर जारी करने पड़े थे, लेकिन अब खरीद प्रक्रिया मुकमल हो चुकी है और जल्द सभी हॉस्पिटल को दवाएं वितरत कर दी जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी मरीज को दवा मिलने में परेशानी ना हो !
मरीजों ने दिखाई हॉस्पिटल की गंदगी
सिविल हॉस्पिटल के दोरे दौरान सेहत मंत्री ने जहां वार्डो का नरीक्षण कर मरीजों और उनके रिश्तेदारों से भी बातचीत की वही इसी दौरान लोगो ने उन्हें हॉस्पिटल में साफ-सफाई का उचित प्रबंध न होने की शिकायत करते हुए अस्पताल में पड़ी गंदगी भी दिखाई। इसी दौरान मरीजों ने भी इलाज दौरान उन्हें होने वाली परेशानियों की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियो के साथ एहम मीटिंग की और उन्हें आदेश दिए की भविष्य में लापरवाही जैसी घटनाएं न हो। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और हॉस्पिटल में सफाई के साथ-साथ मरीजों को पेश आने वाली अन्य परेशानियों को भी तुरंत दूर करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उनके साथ विधायक अशोक पराशर, दलजीर ग्रेवाल, मदन लाल बग्गा, सिविल सृजन डॉ. हतिंदर कौर, ए.डी.सी. गौतम जैन , एस.डी.एम. हरजिंदर सिंह भी हाजिर थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here