भाखड़ा नहर में युवकों के डूबने का मामला, 3 दोस्त गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 06:51 PM (IST)

घगा (स्नेही/सुभाष) : भाखड़ा नहर में डूबे घगा निवासी गुरदास सिंह और अरसदीप सिंह के मामले में घगा पुलिस ने उनके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया है। दोषियों में निर्मल सिंह, हरदीप सिंह और मनवीर सिंह शामिल हैं। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए मृतक गुरदास सिंह के पिता जसविन्दर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके दोस्त यह जानते हुए भी कि उनके लड़के तैरना नहीं जानते, फिर भी इन्होंने जबरदस्ती गुरदास सिंह को भाखड़ा नहर में स्नान के लिए उतार दिया। जिस को डूबता देखकर उसे बचाने के लिए उनके भांजे अरसदीप सिंह ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग मार दी। जहां पानी के तेज बहाव कारण वह दोनों पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। 

थाना घगा प्रमुख दर्शन सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयानों पर आरोपियों निर्मल सिंह पुत्र मघ्घर सिंह निवासी गांव समूरा थाना दिढ़बा जिला संगरूर, हरदीप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव राएधराना जिला संगरूर और मनवीर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव बंगवाल जिला संगरूर के खिलाफ मुकद्मा नंबर 64, तारीख 30/ 6/ 2024, भारतीय दंडवली की धारा 304, 34 आई.पी.सी. के अंतर्गत केस दर्ज करके करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर पुलिस ने मृतका की शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News