Punjab : पति-पत्नी और वो....पति व प्रेमिका से तंग आकर पीड़ित पत्नी पहुंची थाने

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 06:35 PM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना थर्मल पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता बबीता, जो कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली है, ने पुलिस को दी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं।

बबीता ने बताया कि उसका पति योगेश कुमार, जो बठिंडा का निवासी है, के एक महिला तमन्ना से अवैध संबंध हैं। उसने आरोप लगाया कि योगेश और तमन्ना मिलकर आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं और मानसिक व शारीरिक तौर पर उसे परेशान करते हैं। महिला का कहना है कि उसने कई बार इस बारे में अपने पति से बात करने की कोशिश की, लेकिन उल्टा उसके साथ हिंसा की गई।

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाना थर्मल पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बबीता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पति योगेश कुमार और उसकी प्रेमिका तमन्ना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही दोनों आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News