दिवाली वाले दिन पड़ोसी द्वारा 2 बच्चों के अपहरण का मामला, पुलिस को मिली कामयाबी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 05:33 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : दिवाली के त्योहार पर पटाखे देने के बहाने गांव शताबगढ़ के 2 बच्चों का अपहरण करने के मामले में माछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बच्चों को बरामद कर लिया है। आज डी.एस.पी. समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि गांव शताबगढ़ निवासी संजू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 31 अक्टूबर को पड़ोस में रहने वाला अर्जन उसके दो बच्चों अजय और विजय को पटाखे दिलाने के बहाने घर से ले गया था। और देर रात घर नहीं लौटा।

माछीवाड़ा पुलिस ने इस मामले में अपहरणकर्ता अर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और थाना प्रमुख पवित्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर दीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी अर्जन बच्चों को लेकर किसी अन्य राज्य में भागने की फिराक में था, जिसे समराला रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बच्चों को बरामद कर लिया गया। डी.एस.पी. ने आशंका व्यक्त की कि आरोपी अर्जन द्वारा बच्चों के अपहरण का उद्देश्य उनसे मजदूरी करवाना या उन्हें बेचना हो सकता है, बाकी इससे पूछताछ जांच जारी है।

आज पुलिस ने बच्चों को उनके पिता संजू को सौंप दिया। पिता संजू ने पत्रकारों को बताया कि माछीवाड़ा पुलिस ने पूरी मुस्तेदी दिखाई और उसके बच्चों को उसके परिवारों से मिला दिया। उसने कहा कि वह पुलिस जिला खन्ना की पूरी टीम के आभारी हैं जिन्होंने बच्चे को बरामद करने में पूरी तनदेही से अपनी ड्यूटी निभाई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News