Punjab: जहरीली गैस चढ़ने का मामला, एक और मजदूर ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 10:05 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के गांव चावा में सीवरेज की सफाई के दौरान जहरीली गैस चढ़ने से एक प्रवासी मजदूर कन्हैया कुमार की मौत हो गई थी और 2 मजदूर बेहोश हो गए। इनमें से एक मजदूर का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन आज आखिरकार वह भी मौत की जंग में हार गया। मिली जानकारी के अनुसार देर शाम उसकी मौत की खबर मिली। उधर, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एसडीएम दीनानगर को आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके बाद एक सप्ताह के भीतर पूरी जांच प्रशासन को सौंपने का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Punjab: मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कट सकता है टिकट, वड़िंग ने पत्नी के लिए ठोकी दावेदारी

आपको बता दें  कुछ दिन पहले जब कन्हैया कुमार सीवेज की सफाई करने उतरा तो गैस चढ़ने से वह बेहोश हो गया, उसे बचाने के लिए उसका भाई मोनू और उसका भतीजा नेवी भी सीवरेज में घुस गए और वे भी बेहोश हो गए। इसके बाद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल ले जाया गया। गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से मजदूर कन्हैया कुमार की मौत हो गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News