सतलुज दरिया में बह कर पाकिस्तान पहुंचे युवकों का मामला, हुसैनीवाला बॉर्डर पहुंचे पारिवारिक सदस्य

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 06:28 PM (IST)

सिधवां बेट (चाहल): फिरोजपुर के गांव गजनीवाला के पास सतलुज दरिया में बह कर पाकिस्तान पहुंचे हरविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी शेरेवाल हाल निवासी परजियां बिहारीपुर और रतनपाल पुत्र महिंदर सिंह निवासी खैहिरा मुस्तरका थाना महतपुर को लेने के लिए पारिवारिक सदस्य और दोनो गांवों की पंचायतें आज हुसैनीवाला बॉर्डर पर पहुंच गई है।  

गांव परजियां बिहारीपुर के सरपंच जसवीर सिंह जस्सा और सरपंच नाहर सिंह कन्नियां हुसैनी ने बताया कि युवक की पाक से रिहाई के लिए उनकी 3 दिन पहले बी.एस.एफ. के कमांडर से बात हुई थी। जिसने उन्हें बताया था कि भारतीय सेना की पाक रेजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान द्वारा युवक को 2 अगस्त को बी.एस.एफ. के हवाले करने का भरोसा दिलवाया गया है, जिन्हें हुसैनीवाला बॉर्डर के जरिए वापस लाया जाएगा।  

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि बी.एस.एफ के कमांडर द्वारा दिए गए समय के अनुसार दोनों युवकों के परिजन, रिश्तेदार और गांव की पंचायतें हुसैनी वाला बॉर्डर पर पहुंच गई हैं। यहां आज फिर उनकी बी.एस.एफ. के कमांडर से बात की है। उन्होंने बताया कि बी.एस.एफ. के कमांडर ने उन्हें कहा कि शाम 5 बजे हुसैनीवाला बॉर्डर खुलता है तो उस समय युवाओं की रिहाई के बारे में पता लगेगा। सरपंच जसवीर सिंह जस्सा ने कहा कि अगर आज पाक रेंजर्स युवाओं को हुसैनीवाला बॉर्डर लेकर आए तो उन्हें परिवारों के हवाले लिए जाने की पूरी संभावना है।   

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News