पंजाबी यूनिवर्सिटी में हुए फंड घोटाले में सुपरिटेंडेंट सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 01:37 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): पंजाबी यूनिवर्सिटी के फंड घोटाले के मामले में थाना अर्बन एस्टेट की पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनमें 3 पंजाबी यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और 4 जाली लाभपात्री शामिल हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी कर्मचारियों में सीनियर सहायक निशु चौधरी, सुपरिंटैंडेंट रमिन्दर कौर और डिसमिस दर्जा चार जतिन्द्र सिंह शामिल हैं, जबकि जाली लाभपात्री जिनको इस केस में नामजद किया गया, उनके नाम पुलिस ने सार्वजनिक नहीं किए। 

थाना अर्बन एस्टेट के एस.एच.ओ. रोनी सिंह ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया गया कि लाखों रुपए का घोटाला सामने आ चुका है। एस.एच.ओ. ने कहा कि निशु चौधरी के घर ताला लगा हुआ है और वह फरार है।

वर्णनीय है कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में फंडों के घपले का मामला जब मीडिया में आया तो यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. अरविन्द ने रजिस्ट्रार वरिन्द्र कौशिक के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था और कमेटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में फंड घोटाले की पुष्टि की थी। इसके बाद सीनियर सहायक निशु चौधरी और सुपरिंटैंडेंट रमिन्द्र कौर को सस्पैंड कर दिया गया था तथा दर्जा चार कर्मचारी जतिन्द्र सिंह जोकि कांट्रैक्ट पर था, को डिसमिस कर दिया गया। यूनिवर्सिटी की तरफ से अब पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है और उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News