सावधान! जालंधर के इस Spa Center पर जाने से पहले सोच लें, कहीं फंस न जाएं मुसीबत में

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:22 PM (IST)

जालंधर : शहर में पिछले समय में स्पा सेंटरों का बड़े स्तर पर पर्दाफाश हुआ था जिसमें कई सपा सेंटरों पर चल रहे गंदे धंधे का खुलासा मीडिया में सामने आया था। उसके बाद जालंधर के एक विधायक का नाम भी कुछ स्पा सेंटरों में सामने आया। लेकिन अब जालंधर के माडल टाऊन के पास स्थित एक स्पा सेंटर फिर से चर्चा में आ गया है क्योंकि इस स्पा सेंटर की एक वीडियो सामने आई है जिसमें गंधें धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। हैरत इस बात पर है कि शहर के मुख्य इलाके में चल रहे इस गंदे धंधे के बारे पुलिस को जानकारी क्यों नहीं है ?

पता चला है कि Spa World के नाम से चल रहे इस स्पा सेंटर को एक हिंदी फिल्मों के विलेन डैनी की शक्ल वाला शख्स चला रहा है जो कि वायरल वीडियो में दिख भी रहा है। इस स्पा में 4 कमरे हैं जिनमें मसाज के नाम पर गंदा काम किया जाता है जिसके लिए बकायदा 3 से 4 हजार रुपए वसूल किए जा रहे हैं। स्पा सैंटर का जो कारिंदा है, वह पिछले किछ दिनों से अंडरग्राऊंड चल रहा है, लेकिन स्पा पर गंदा काम धड़ल्ले से करवाया जा रहा है। दूसरे राज्यों से आकर पंजाब का माहौल खराब कर रहा है। कुछ अन्य स्पा सैंटर मालिकों का यह सरगना भी बना हुआ है तथा उन्हें गंदा काम करने के लिए उत्साहित कर रहा है। 

पता चला है कि पुलिस के आला अफसरों को इस स्पा सेंटर के बारे में जानकारी तो मिली है लेकिन संबंधित थाने की पुलिस खामोश है। संभवतः अगले कुछ समय में इस स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड हो सकती है। इसलिए अगर कोई शख्स इस सेंटर में मसाज के लिए भी जा रहा है तो वह अपने रिस्क पर जाए वरना वह मुसीबत में फंस सकता है। जल्द ही इस स्पा सेंटर को लेकर कुछ और खुलासे किए जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News