पंजाब में Red Alert घोषित, ब्यास में आ गई बाढ़! बिगड़ रहे हालात...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 11:46 AM (IST)

पंजाब  डेस्क: पंजाब सहित पड़ोसी  राज्यों में जहां इस समय भारी बारिश हो रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते तबाही मच गई है। इसके कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ताज़ा हालात को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

 

मौसम विभाग पहले ही हिमाचल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका था और विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक वहां लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बीच मंडी समेत कई इलाकों में बादल फटने की घटनाओं ने स्थिति और भी गंभीर कर दी है। कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मानसून बना भारी तबाही का कारण
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (State Emergency Operation Centre) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल में 20 जून को मानसून शुरू होने से लेकर 29 जून की शाम तक कुल 39 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लोग लापता हैं, 81 लोग घायल हुए हैं इन आंकड़ों में सांप के काटने, डूबने, सड़क हादसे और पानी में बहने जैसी घटनाएं शामिल हैं। मानसून के कारण सीधे तौर पर 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19 लोगों की मौत अन्य दुर्घटनाओं में हुई है। 20 से 29 जून के बीच भारी बारिश के कारण राज्य में कुल 7540.09 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News