फतेहगढ़ साहिब में दर्ज 2 मामलों की सुनवाई भी सी.बी.आई. की अदालत में होगी
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 01:45 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): बहुकरोड़ी सिंथैटिक ड्रग रैकेट मामले में जिला फतेहगढ़ साहिब में दर्ज एफ.आई.आर. नं. 45 और 69 की सुनवाई भी अब सी.बी.आई. पंजाब के विशेष जज एस.एस. मान की अदालत में होगी। परंतु माननीय जज छुट्टी पर होने के कारण एफ.आई.आर. नंबर 45 के मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल पर डाल दी गई है। दोनों मामलों की सुनवाई माननीय हाईकोर्ट के हुक्मों के बाद फतेहगढ़ साहिब से शिफ्ट करके सी.बी.आई. की अदालत को की गई है।
दूसरी तरफ ई.डी. द्वारा दर्ज केस में शुक्रवार को जगदीश भोला और बिट्टू औलख समेत कइयों को सी.बी.आई. पंजाब के विशेष जज एस.एस. मान की अदालत में पेश किया गया। परंतु माननीय जज के छुट्टी पर होने के कारण सभी को सी.बी.आई. पंजाब के विशेष जज हरजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। इस मामले की अगली सुनवाई 21 अप्रैल पर डाल दी गई। शुक्रवार की कार्रवाई दौरान ई.डी. की तरफ से वकील जे.पी.एस. सराओ पेश हुए जबकि भोला के बचाव पक्ष के वकील सतीश करकरा भी उपस्थित हुए।