CBSE Date Sheet 2025: पहली बार CBSE ने 86 दिन पहले किया Exams की तारिखों का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 09:26 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने पहली बार 86 दिन पहले ही 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। डेटशीट जारी करने के साथ इस बार बोर्ड ने परीक्षा की प्लानिंग में कई अहम बदलाव किए हैं जिससे छात्रों और स्कूलों को तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा।

कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी जिसमें पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। वहीं 10वीं की परीक्षाएं भी इसी दिन इंगलिश के पेपर के साथ प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने पहले बड़े विषयों की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि छात्रों को अन्य विषयों की तैयारी के लिए बेहतर समय मिलेगा। सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि परीक्षा हॉल में सी.सी.टी.वी. कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। केवल उन्हीं कक्षों में परीक्षा आयोजित होगी, जहां यह सुविधा उपलब्ध है। 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

एंट्रेंस एग्जाम पर भी रहा खास फोकस
बोर्ड ने परीक्षाओं के बीच पर्याप्त अंतराल रखा है ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय मिल सके स्कूल संचालकों की मानें तो 12वीं के टाइमटेबल को एंटेंस एग्जाम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बोर्ड के मुताबिक 40 हजार से अधिक विषय कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए समय-सारणी बनाई गई है, जिससे किसी भी छात्र की 2 परीक्षाएं एक ही दिन में न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News