Ludhaina में महिला के साथ दिन दिहाड़े बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुआ पूरा मंजर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 04:44 PM (IST)
साहनेवाल (जगरूप): शहर में लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे है क्योंकि आए दिन लूट और झपटमारी की वारदातें हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला साहनेवाल इलाके के रइयां गांव से सामने आया हैं, जहां दिन दिहाड़े एक महिला को शिकार बनाया गया। पुलिस के लाख दावों के बाद भी स्नैचर और लुटेरे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार 2 नकाबपोश युवक महिला के कानों से उसकी बालियां खींचकर फरार हो गए।

बालियां खींचे जाने पर पीड़िता दर्द से चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक दोनों स्नैचर फरार हो चुके थे। जानकारी के मुताबिक, रइयां गांव के लोगों ने बताया कि ये दोनों युवक पिछले कुछ दिनों से बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिलों पर गांव में घूम रहे थे। उन्होंने आज मौका पाकर महिला की बालियां छीन लीं। महिला से स्नैचिंग की पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। जिसके बाद थाना पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर स्नैचरों की तलाश शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

