पंजाब के इस निजी School को CBSE ने जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:50 AM (IST)

पटियाला: जिले में एक निजी स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, भुपिंद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पटियाला के खिलाफ गंभीर शिकायत सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल के जरिए यह शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें छात्रों के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए CBSE ने स्कूल प्रबंधन से 3 दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण और जवाब मांगा है। पत्र में साफ कहा गया है कि यह मामला विद्यार्थियों से जुड़ा है, इसलिए इसे अति आवश्यक माना जाए और समय रहते जवाब भेजा जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here