विद्यार्थियों को Stress से मिलेगी छुट्टी, CBSE ने लांच किया ये एप
punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 11:22 AM (IST)
लुधियाना(विक्की): सैंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘दोस्त फॉर लाइफ’ नामक काउंसलिंग एप लांच किया है। इस काउंसलिंग एप को लांच करने का मकसद विद्यार्थियों के साइको-सोशल वेल्लनेस्स में सुधार करना है। कोरोना के इस दौर में जब विद्यार्थियों में मानसिक अवसाद पैदा होना आम बात है। ऐसे में यह काउंसलिंग एप उनकी मदद करेगा। इस एप के जरिए सी.बी.एस.ई. 10 मई से अपने वार्षिक काउंसलिंग प्रोग्राम की शुरुआत करेगा।
मुफ्त होंगे लाइव काउंसलिंग सैशन
इसमें लाइव काउंसलिंग सैशन भी मुफ्त किए जाएंगे, जिनका आयोजन बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। इन सैशनों में कुल 83 वालंटियर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे, जिनमें से 66 भारतीय और बाकी 17 सऊदी अरब, यू.ए.ई., नेपाल, ओमान, कुवैत, जापान और यू.एस.ए. के होंगे। लाइव सैशन का समय पहले निर्धारित होगा। इसमें विद्यार्थियों को सुविधा रहेगी कि वह अपना समय खुद चुनें कि उन्हें किस सैशन की काउंसलिंग में शामिल होना है।
क्या खास है इस एप में
यह एप दुनिया भर में अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में सी.बी.एस.ई. से संबंधित विद्यार्थियों और मां-बाप को इकट्ठा पूरा करेगा। बोर्ड से प्रशिक्षण प्राप्त काउंसलर/प्रिंसिपल की ओर से हफ्ते में 3 बार सोमवार, शुक्रवार और बुधवार को मुफ्त में लाइव काउंसलिंग सैशन करेगा। सी.बी.एस.ई. संबंधित स्कूलों के विद्यार्थी और माता-पिता 2 समय के स्लॉट में से कोई भी चुन सकते हैं। सुबह 9.30 से 1.30 बजे या दोपहर 1.30 से 5.30 बजे तक और अपनी सुविधा मुताबिक चैट बॉक्स के साथ जुड़ सकते हैं।
सी.बी.एस.ई. की यह अच्छी पहल है। कोरोना काल दौरान और स्कूल न लगने के कारण बहुत-से विद्यार्थियों को तनाव होना स्वाभाविक है। उनकी पहले जैसी रुटीन नहीं रही। उन्हें अपने अध्यापकों और अपने क्लासमेटस को मिलने का मौका नहीं मिल रहा। ऐसे में बच्चों की काउंसलिंग बहुत जरूरी है। बच्चों की मुश्किलों दूर करने के लिए यह एप सहायक सिद्ध होगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here