CBSE का अहम फैसला: स्कूलों को वेबसाइट पर देनी होंगी फीस और अन्य जानकारियां

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 07:20 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): कोरोना वायरस के कारण पिछले कई महीनों से अभिवावकों और स्कूल प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल है। बच्चों के परिजनों की तरफ से स्कूलों पर लूटने के बार-बार इल्जाम लगाए जा रहे है। ऐसे में स्कूलों को कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। लेकिन इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के स्कूलों को अब स्कूल के साथ साथ स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी होगी। 

इतना ही नहीं अब स्कूल को फीस की जानकारी के अलावा स्कूल का वार्षिक कैलेंडर भी देना होगा। मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में लगभग 32 तरह की जानकारी अपलोड करनी होगी। आपको बता दें कि ये फैसला आने के बाद अभिवावकों में थोड़ी राहत देखने को मिल सकती है। 

गौरतलब है कि पिछले साल से कोरोना वायरस के कारण बंद हुए स्कूलों की तरफ से फीसों की मांग के बाद अभिवावकों में भारी रोष देखने को मिला था। उनकी तरफ से कई स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। ऐसे में अब सीबीएसई का ये फॉईसला पारदर्शिता कायम करने में सहायक हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News