CCTV ने खोली इस महिला की पोल, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 04:12 PM (IST)

लुधियाना(राज): सराभा नगर के एस.एच.ओ. पर थाने के अंदर ही दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली महिला का झूठ सामने आ गया है। महिला के आरोप लगाने के बाद थाना पुलिस ने सारे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली। थाने के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज ने तो महिला के झूठ की पोल ही खोल कर रख दी है कि कैसे महिला एक आरोपी को बचाने के लिए थाने के एस.एच.ओ. पर आरोप लगा रही थी। महिला का आरोप था कि पुलिस उसे जबरन थाने में लाई और फिर थाने के अंदर उसके साथ मारपीट कर र्दुव्यवहार किया गया था। वह किसी तरह थाने से निकल गई। लेकिन, सीसीटीवी फुटेज कुछ ओर ही बयां कर रही है।



फुटेज में साफ नजर आ रही है कि महिला अपने किसी साथी के साथ एक्टिवा पर थाने के अंदर आई थी। फिर वह काफी देर तक अपने सहकर्मियों के साथ खड़े रह कर बातें करती रही। फिर अपने सहकर्मियों के साथ बिना किसी परेशानी के थाने से बाहर चली गई थी। उधर, एस.एच.ओ. अमरिंदर सिंह का कहना है कि कुछ दिनों पहले बाड़ेवाल स्थित पंचशील कालोनी में एक कोरियल बॉय और उसके साथी पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमलावरों ने युवकों से बुरी तरह मारपीट के साथी ही उन पर रिवाल्वर भी तान दी थी। इसलिए आरोपियों पर हत्या के प्रयास और आर्म एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस की जांच में कॉल डिटेल से पता चला है कि एक आरोपी की उक्त महिला के साथ बातचीत होती थी।

यह भी पता चला है कि आरोपी फरार होकर उक्त महिला के घर पर भी रूका था। इसलिए पूछताछ के लिए महिला को बुलाया गया था। महिला ने भी आरोपी को पेश करने का वादा किया था और चली गई थी। इसके बाद अगले दिन उन्हे पता चला कि महिला ने उस पर र्दुव्यवहार पर आरोप लगा दिया है। एस.एच.ओ. का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ नजर आ रहा है। इसके अलावा उसके साथ आए बैंक कर्मियों ने माना है कि महिला झूठ बोल रही है। फिलहाल उच्चाधिकारी इस मामले की जांच कर रही है, जांच में सच्चाई सामने आ ही जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News