जालंधरवासी जरा ध्यान दें..अब तीसरी आंख रखेगी आप पर नजर, रहें सावधान
punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2023 - 02:35 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में अब चोरों व नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं। शहर बढ़ रहे अपराध पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब तीसरी आंख आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नजर रखेगी। खबर मिली है कि शहर के चौंकों पर 1 हजार कैमरे लगाए जा रहे है। वहीं वारदातों पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है और यहां 28 से अधिक कर्मचारी तैनात रहेंगे।
कंट्रोल रूम में निगम, दमकल विभाग, स्मार्ट सिटी सहित जिला प्रशासन के कर्मी भी तैनात रहेंगे। वहीं लोगों को चंडीगढ़ की तर्ज पर नियमों का उल्लंघन करने पर घर चालान आएंगे। इसके साथ ही जिस जगह पर वारदात होगी वहां की पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here