15-16 को घर से निकलने से पहले जरा ध्यान दें.. लोगों से की जा रही खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:06 PM (IST)

दोराहा: लुधियाना वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, सरहिंद नहर के किनारे स्थित लुधियाना-चंडीगढ़ दक्षिणी बाईपास से गुजरने वाली दोराहा रेलवे लाइन पर दोराहा फाटक 15-16 जनवरी को दो दिन के लिए यातायात के लिए बंद रहेगा।

इस संबंध में रेलवे विभाग के एस.एस.सी. जसमेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे विभाग द्वारा फाटक के बीच सड़क बनाने व अन्य मरम्मत कार्य के चलते रेलवे फाटक बुधवार 15 जनवरी को प्रातः 8 बजे से गुरुवार 16 जनवरी को सायं 8 बजे तक लगातार दिन रात बंद रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर यात्रा करते समय अपने समय का ध्यान रखें, ताकि वह किसी भी असुविधा से बच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News