Ludhiana वासियों को Radio के जरिए की जा रही अपील, घरों से न निकले बाहर वर्ना...
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 02:27 PM (IST)

लुधियाना (सुरिंदर सन्नी): पूरे पंजाब में हो रही भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया है। बात लुधियाना की करें तो कई इलाकों में सीवरेज का पानी बैकफ्लो होने के चलते सड़कों पर कई फुट पानी भर गया है।
इसी बीच ट्रैफिक पुलिस द्वारा लुधियाना के लोगों को विशेष अपील की गई है जिसका प्रसारण रेडियो के माध्यम से भी किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा जरूरी ना हो तो यात्रा से परहेज करें। सड़कों पर जलभराव के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है और हादसों का भय भी बना रहता है। जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की दिक्कत भी पेश आ रही है। जिसके चलते लोग बिना किसी जरूरी काम से घरों से ना निकले। आपको बता दें कि, पंजाब भर में हो रही भारी बारिश के चलते शहर में पानी ही पानी भर गया। यही नहीं कई इलाकों में बिजली सप्लाई भी ठप हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here