Punjab के ये जिले Alert पर, लोग दें ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:06 PM (IST)

पंजाब : पंजाब में मौसम का मिजाज बदल गया है। गत देर रात से पंजाब के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज यानि रविवार को भी पंजाब के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट और गुरदासपुर में आज बारिश हो सकती है। वहीं लोहड़ी के दिन यानि 13 जनवरी को बारिश केो आसार नहीं है और 16 जनवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है।  

आपको बता दें कि पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण पंजाब में कोहरे और शीतलहर जैसे हालात बन रहे है। वहीं मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर 12 जिलों में ऑरेंज व 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। जालंधर, लुधियाना, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, मलेरकोटला, गुरदासपुर और मोगा में ऑरेंज अलर्ट है। वहीं फरीदकोट, मुक्तसर, नवांशहर, रूपनगर, फाजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, मोहाली पटियाला, पठानकोट और फतेहगढ़ साहिब में येलो अलर्ट जारी किया गया है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News