विधायकों की कारगुजारी की समीक्षा करने लुधियाना पहुंची ''आप'' की केंद्रीय टीम

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 04:16 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): अपने हल्कों में करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर बेशक आम आदमी पार्टी के विधायक हाईकमान को प्रतिदिन कोई भी रिपोर्ट भेज रहे हों लेकिन जमीनी स्तर पर विधायकों की कारगुजारी व संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनके तालमेल की समीक्षा करने लिए आप की 3 मैंबरी केंद्रीय टीम विभिन्न जिलों की फीडबैक लेने  पहुंच चुकी है। हरियाणा से आप के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई वाली इस केंद्रीय टीम ने पहले ही दिन लुधियाना लोकसभा के अधीन पड़ते 9 विधानसभा हल्कों के 36 ब्लाक प्रधानों व वालंटियर्स से सभी विधायकों व हल्का इंर्चाजों की कारगुजारी बारे फीडबैक लिया। इनमें शहरी से 24 और ग्रामीण विधानसभा हल्कों से 12 ब्लाक प्रधान शामिल रहे। 

शहर में साउथ, आत्मनगर, पूर्वी,उतरी, सेंट्रल व वैस्ट के साथ ग्रामीण में गिल, मुल्लापुर व जगरांव से शामिल रहे। बताया जा रहा है कि वीरवार सुबह 8 बजे से सर्कट हाउस में फीडबैक मीटींग में शुक्रवार तड़के 4 बजे तक हरेक ब्लाक प्रधान ने अपने हल्के के विधायक की कार्यशैली की रिपोर्ट दी। हरेक ब्लाक प्रधान ओर कई वालंटियर्स से आधा से 1 घंटा तक बातचीत की ताकि हाईकमान तक ग्राउंड रियाल्टी पहुंचाई जा सके। करीब 20 घंटे चली इस मीटींग में यह जानने की कोशिश की गई कि विधायकों का ब्लाक प्रधानों व वालंटियर्स के साथ कैसा तालमेल है। क्या किसी सरकारी मीटींग या उदघाटन समारोह में संगठन से जुड़े वालंटियर्स को निमंत्रण दिया जा रहा है नहीं। इसके साथ कुछ अन्य सवाल भी पूछे गए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शहरी हल्कों में केवल 2 विधायकों की कारगुजारी व तालमेल पर ही  ब्लाक प्रधानों व वालंटियर्स ने संतुषिट व्यक्त की है। जबकि अधिकतर बारे कईयों ने यह कहा कि उनको विधायकों की ओर से न तो कोई सहयोग किया जा रहा है और न ही किसी उदघाटन या सरकारी मीटींग में उनको बुलाया जाता है। यहां तक कि कईयों ने इतना भी कह दिया कि वे अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन अब सरकार बनने के बाद उनको विधायकों द्वारा बनता सममान नहीं दिया जा रहा। 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा, निगम,पंचायत एवं ब्लाक समित चुनावों में भी आम आदमी पार्टी अपना विजय रथ यूं ही आगे बढ़ाना चाहती है। लेकिन पंजाब में सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभाने वाले वालंटियर्स की विधायकों द्वारा की जा रही अनदेखी की शिकायतें मिलने के बाद ही इस केंद्रीय टीम को विधानसभा स्तर पर रिपोर्ट एकित्रत करने के लिए भेजा गया है। मीटींग में अपनी रिपोर्ट देने के लिए पार्टी के पुराने वालंटियर्स देर रात तक खड़े रहे और ब्लाक प्रधानों के जरिए अपना फीडबैक दिया। केंद्रीय टीम ने विधायकों के अलावा पार्टी के जिला प्रधान, उपप्रधान, सैक्रेटरी की कारगुजारी के बारे में भी रिपोर्ट ली। शुक्रवार को खन्ना, पायल, समराला, साहनेवाल, रायकोट विधानसभा हल्कों के ब्लाक प्रधानों व वालंटियर की मीटींग रखी गई है जिसके बाद संगरूर, मोगा व अन्य जिलों से भी मीटींगें होंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News