करतारपुर गलियारे की प्रगति देखने के लिए केंद्र ने शिष्टमंडल को पाक जाने की दी अनुमति: मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 05:21 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार के एक मंत्री ने गुरूवार को कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते पंजाब सरकार को इस महीने एक शिष्टमंडल पाकिस्तान भेजकर करतारपुर गलियारा परियोजना की प्रगति का पता लगाने की अनुमति दे दी है।

PunjabKesari

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेष दर्जे को वापस लेने से पहले शिष्टमंडल को पाक जाने की अनुमति मिली थी । केंद्र सरकार की तरफ से कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंध कम कर लिए हैं। पंजाब के मंत्रियों एवं विधायकों के शिष्टमंडल के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से तथा पाक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की संभावना है। 

PunjabKesari
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को लिखा था कि राज्य के मंत्रियों एवं विधायकों के एक समूह को पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाए । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News