दोबारा विजिलेंस के आगे पेश नहीं हुए चहल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 05:21 PM (IST)

चंडीगढ़/पटियाला: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्य कै. अमरेंद्र सिंह के पूर्व सलाहकार भरत इंद्र सिंह चहल विजिलेंस के समक्ष जांच में शामिल होने को तैयार हैं। सूत्रों के अनुसार चहल ने विजिलेंस को पत्र लिखकर बताया है कि वह बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आए हैं, इसलिए 18 अप्रैल को ब्यूरो की जांच में शामिल नहीं हो सके। डाक्टरों के निर्देशानुसार चहल 2 सप्ताह के लिए एकांतवास में हैं और 2 हफ्ते बाद स्वस्थ होने पर जब भी विजिलेंस बुलाएगी, वह जांच में शामिल होंगे। 

उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि वह पहले भी विजिलेंस को सूचित कर चुके हैं कि वह इसलिए पेश नहीं हो सके क्योंकि पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के कैंसर जैसी नामुराद बीमारी से ग्रस्त होने के कारण उनका इलाज करवाने में व्यस्त हैं। उनकी पत्नी को फेफड़ों का कैंसर है, जिसके ज्यादा फैलने के कारण अब ऑप्रेशन भी संभव नहीं है। 74 साल के चहल खुद भी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं इसलिए डाक्टरों ने उन्हें भी एहतियात बरतने की सलाह दी है। विजिलेंस को पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह हमेशा विजीलैंस जांच के लिए हाजिर हैं। वह हमेशा कानून का पालन करने वाले व्यक्ति रहे हैं।  उन्होंने कभी कानून की अवहेलना करने की कोशिश नहीं की और आगे भी जांच में पूरा सहयोग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक चहल ने अस्पताल का सर्टीफिकेट भी विजिलेंस ब्यूरो को पत्र के साथ भेजा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News