जालंधर के लतीफपुरा के लोगों से मिलने पहुंचे अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 02:07 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर के लतीफपुरा में आज भारत सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह लतीफपुरा वासियों से मिलने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया भी मौजूद रहे। बता दे यह मामला 9 दिसंबर का है जब इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम करीब 600 पुलिसकर्मियों के साथ डिच मशीनें लेकर पहुंचती है और उनके अवैध घर गिराए, क्योंकि हाई कोर्ट द्वारा  को एक्शन रिपोर्ट मांगी गई थी। उसके बाद से ही यह लोग टेंट में सोने के लिए मजबूर है, कुछ दिन पहले किसानों के साथ मिलकर लतिफपुरा वासियों ने नेशनल हाईवे भी जाम किया था, लेकिन अभी तक यह मसला हल नहीं हुआ है।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत करते हुए अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार इकबाल सिंह ने कहां की उन्हें खबरों से पता लगा था की लतीफपुर में लोगों के घर  गिराए गए हैं जो कि बहुत पुराने यहां पर रह रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जगह  की मिनती नहीं की गई जिससे पता चल सके कि सरकारी जगह कितनी और प्राइवेट कितनी। इस पर उन्होंने पंजाब सरकार के सेक्रेटरी  को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी है जो कि अभी तक उनके पास नहीं आई है। आज आकर उन्होंने लतीफपुरा के लोगों की साइड सुनी गई बिना दूसरी साइड जाने वह अपना अंतिम फैसला नहीं सुना सकता क्योंकि वह गलत होगा। लेकिन आज उनकी बात सुनके उन्हें फैसला लेने में आसानी होगी।

PunjabKesari

लखबीर सिंह बाजवा : कपूरथला रोड पर पड़ती जालंधर कुंज, जालंधर एन्क्लेव जैसी कालोनियां पुडा से अप्रूव होकर काटी गई थीं परन्तु कालोनाइजर ने पुडा का बकाया देना है, जिस कारण निगम वहां विकास नहीं करवा रहा। 5 साल में एक रुपए का विकास वहां नहीं हुआ या तो वह क्षेत्र निगम से बाहर कर दिया जाए या कालोनाइजर पर दबाव बनाया जाए। कमिश्नर की पॉलिसी के तहत शहर का आधा कूड़ा जमशेर में फैंका जाए जहां निगम की 22 एकड़ जमीन पर प्रोजैक्ट पास हो चुका है। कर्मचारियों को पक्के तौर पर भर्ती किया जाए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News