मां-बेटियों को तालिबानी सजा देने का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची महिला कमिशन की चेयरपर्सन
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 04:12 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना जोधेवाल के अधीन आते गुरु प्रीत नगर में मंगलवार को एक फैक्ट्री मालिक द्वारा फैक्ट्री में काम करने वाली लड़कियों और उसके परिवार पर चोरी का आरोप लगाकर उनके मुंह काले करके गले में तख्तिया डालकर मोहल्ले में घुमाया गया था।
इसके बाद पुलिस द्वारा फैक्ट्री मालिक, फैक्ट्री के मैनेजर और एक अन्य कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आज पंजाब महिला कमिशन की चेयरमैन राज लाली गिल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंची हैं। यहां पर महिला कमिशन की चेयरमैन राज लाली गिल द्वारा पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here