जंगल से आए सांभर ने मचाई अफरा-तफरी, हुआ घायल
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 04:01 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में आज जंगलों से भटक कर शहर में घुसे एक सांभर ने अफरा-तफरी मचा दी। बताया जा रहा है कि कुत्तों से बचकर भागता हुआ सांभर एक फैक्ट्री के सामने एक प्लाट में घुस गया तो वहीं लोगों ने उस सांभर को बचाते हुए जंगलात विभाग को सूचित किया।
वहीं मौके पर जंगलात विभाग के अधिकारी प्रदीप शर्मा ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर सांभर को काबू किया और उसे चौहाल के जंगलों में छोड़ने के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि सांभर कुत्तों की वजह से थोड़ा घायल भी है, और इलाज होशियारपुर जाकर करवाया जाएगा , जिसके बाद चौहल के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।