Trend में 0001 VIP नंबर ! Chandigarh में फैंसी नंबर की नीलामी ने तोड़े Record...

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:46 AM (IST)

चंडीगढ़ः यू.टी. चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) ने 18 मई से 20 मई तक वाहन संख्या 0001 से 9999 तक नई सीरीज "सी.एच.01 सी.जैड" के फैंसी बेच कर नया रिकार्ड कायम किया है।

इस बार 0001 नंबर 31 लाख रुपए में बिका। वहीं पहले 0001 नंबर 25 लाख रुपए में नीलाम हुआ था। उक्त सीरीज के वाहन पंजीकरण नंबर (फैंसी और चॉइस) के साथ-साथ पिछली सीरीज से बचे हुए फैंसी-विशेष पंजीकरण नंबरों की ई-नीलामी से चंडीगढ़ की रजिस्टरिंग एवं लाइसैंसिंग अथॉरिटी ने 2,94,21000 रुपए राजस्व प्राप्त किया है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News