Chandigarh में किसानों का सैलाब, दी बड़ी चेतावनी, शहर में सुरक्षा हुई और सख्त

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के विभिन्न जिलों से किसान लगातार चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। एक तरफ जहां संयुक्त किसान मोर्चा अपने आंदोलन की 5वीं वर्षगांठ सेक्टर-43 दशहरा ग्राउंड में मनाने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर किसान चंडीगढ़ में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। यहां किसान बड़ी रैली करेंगे और सरकार के प्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपेंगे।

रैली में हज़ारों किसानों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। सेक्टर-43 और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।

किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे यहां दोबारा मोर्चा शुरू कर देंगे। फिलहाल शहर में किसानों का भारी जमावड़ा हो चुका है और किसानों का पहुंचना लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News