चंडीगढ़ में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़ (अधीर रोहाल): लगातार दूसरे दिन शहर के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश हुई तो कहीं मामूली रिमझिम से ही लोगों को संतोष करना पड़ा। सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद शहर के मध्य भाग और कुछ दक्षिणी हिस्से के सैक्टरों में शुरू हुई बारिश पौने घंटे तक होती रही, लेकिन सैक्टर-17 से नार्दन सैक्टरों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र सैक्टर-39 में 2. मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। इस बीच आबोहवा में 95 फीसदी की नमी ने पूरे शहर में उमस बनाए रखी। मौसम विभाग ने मंगलवार को शहर में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश और राजस्थान के ऊपर बने लो प्रैशर एरिया और पंजाब के ऊपर अप्पर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसे दो सिस्टम शहर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बना रहे हैं। 30 जुलाई के आसपास भी शहर में अच्छी बारिश के स्पैल आ सकते हैं।
अब सिर्फ सामान्य से 8.1 फीसदी ज्यादा बारिश
जुलाई में हुई कम बारिश के बाद अब मानसून सीजन में सामान्य से सिर्फ 8.1 फीसदी ही ज्यादा बारिश रह गई है। प्री-मानसून की अच्छी बारिश और जून के आखिरी दिनों में हुई भारी बारिश में सामान्य से 72 फीसदी तक ज्यादा बारिश हो चुकी थी। इसके बाद जुलाई के ज्यादातर दिनों में मानसून की कम बारिश की वजह से अब शहर में सिर्फ 434.3 मिमी बारिश हुई है जो अब सामान्य से महज 8.1 फीसदी ही ज्यादा है। अगले महीने 15 अगस्त के बाद बारिश के स्पैल सामान्यत कम होते जाते हैं तो इस बार अगर अगस्त में अच्छी बारिश नहीं हो पाई तो ये साल मानसून में सामान्य से कम बारिश के तौर पर दर्ज हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here